22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेषः गेंदबाज़ी ही नहीं इस मामले में भी हर भारतीय क्रिकेटर से आगे हैं कुंबले

30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप। वर्ल्ड कप मैचों में रिकी पोंटिंग ने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के 46 मैचों में लिए हैं 28 कैच। भारतीयों में अनिल कुंबले ने लिए हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच।

2 min read
Google source verification
Anil Kumble

नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच या यूं कहें कि सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इसका हिस्सा बनें। प्रत्येक खिलाड़ी चाहता है कि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान फिट रहे और ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके।

वैसे वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर जहां हर खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है फिटनेस का ऊंचा स्तर बरकरार रख पाना काफी कठिन चुनौती होती है। वर्ल्ड कप विशेष माह में हम आपके लिए लगातार वर्ल्ड कप इतिहास से जुड़ी रोचक किस्से और रिकॉर्ड्स लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे एक रोचक रिकॉर्ड्स के बारे में जिसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है।

बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा फील्डिंग भी इस खेल का अहम हिस्सा है। चुस्त फील्डर्स के दम पर टीमें मैच में अपनी स्थिति मजबूत करती हैं। कई बार तो देखा गया है कि अहम मौकों पर लिए गए कैच पूरे मैच में निर्णायक साबित हो जाते हैं। आज हम बात करेंगे उन फील्डर्स की जिन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़े (विकेटकीपरों को छोड़कर) और अपनी टीम को मजबूत किया।

वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-10 फील्डर्सः


















































































खिलाड़ीदेशमैचकैचसमयकाल
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया46281996-2001
सनथ जयसूर्याश्रीलंका38181992-2007
क्रिस केर्न्सन्यूजीलैंड28161992-2003
इंजमाम उल हकपाकिस्तान35161992-2007
ब्रायन लारावेस्टइंडीज34161992-2007
महेला जयवर्धनेश्रीलंका40161999-2015
ग्रीम स्मिथसाउथ अफ्रीका20152003-2011
अनिल कुंबलेभारत18141996-2007
थॉमस पोटरफील्डआयरलैंड21142007-2015
स्टीव वॉऑस्ट्रेलिया33141987-1999

वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर्सः









































खिलाड़ीमैचकैचसमयकाल
अनिल कुंबले18141996-2007
कपिल देव26121979-1992
सचिन तेंदुलकर45121992-2011
वीरेंद्र सहवाग22112003-2011
मोहम्मद अजहरूद्दीन30111987-1999