script

T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,किंग कोहली भी लिस्ट में

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 01:11:03 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

दुबई और ओमान में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कल खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कल अपने 39 रनों की पारी के दौरान बाबर आजम ने सबसे तेज T20 इंटरनेशनल में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

aaron_finch_kohli.jpg
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया |उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सबसे कम मैचों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली ने 2500 रनों का आंकड़ा 68 पारियों में पार किया था |वही बाबर ने सिर्फ 62 पारियों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया। सबसे तेज 2500 रनों का आंकड़ा को पार करने में तीसरे नंबर पर नाम आता है, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का, उन्होंने 78 पारियों में यह कारनामा किया था। न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 83 मैचों में और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 89 मैचों में इस आंकड़े को पार किया था।
https://twitter.com/hashtag/PAKvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कल हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए ,177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कीपर मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर के अंतिम 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ मैच को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दुनिया को T20 वर्ल्ड कप का एक नया चैंपियन मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो