scriptभारत के तरफ से टेस्ट मैच में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज गेंदबाज,कुंबले नंबर-1 पर | Patrika News

भारत के तरफ से टेस्ट मैच में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज गेंदबाज,कुंबले नंबर-1 पर

Published: Nov 12, 2021 03:19:54 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

जब भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात होती है तो इसमें ज्यादातर स्पिनर ही होते हैं। भारत के तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के महान स्पिनर रहे अनिल कुंबले के नाम ही हैं।

anil_kumble.jpg
1.अनिल कुंबले- भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने 18 वर्ष के टेस्ट कैरियर में कई बार अपनी गेंदबाजी से एक तरफा मैच को भारत के नाम कराया। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों के 236 पारियों में 619 विकेट अपने नाम किए। 35 बार उन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर 74 रन देकर 10 विकेट है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लिया था।
2. रविचंद्रन अश्विन- 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्र अश्विन ने अब तक 79 टेस्ट मैचों की 148 पारियों में 413 विकेट लिए हैं। 31 बार अश्विन ने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं भारत में उनकी बॉलिंग और भी शानदार हो जाती है।
3.हरभजन सिंह- टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
4.कपिल देव- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर रहे कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों के 227 पारियों में कुल 434 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
5.बीएस चंद्रशेखर- 1964 से 1979 के बीच चंद्रशेखर ने 58 मैच के 97 पारियों में 242 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 79 रन देकर आठ विकेट रहा। इस दौरान उन्होंने 16 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो