scriptटेस्ट फॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, मुरलीधरन भी लिस्ट में | Patrika News

टेस्ट फॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, मुरलीधरन भी लिस्ट में

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2021 03:40:04 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अगर कोई खिलाड़ी निरंतर शानदार प्रदर्शन करता है तो इससे उस खिलाड़ी के क्लास, कौशल के बारे में पता चलता है। नजर डालते हैं उन टॉप पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ।इस लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज को जगह नहीं मिली है।

warne.jpg
5. मुथैया मुरलीधरन (80 विकेट )– क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में से एक रहे श्रीलंका के मुरलीधरन ने साल 2001 में 12 टेस्ट खेले। जिसमें उन्होंने 21.23 की औसत से 80 विकेट चटकाए थे। एक पारी में उनका बेस्ट फिगर 88 रन देकर 7 विकेट था। जबकि एक मैच में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस साल 170 रन देकर 11 विकेट लिए थे। इस साल मुरलीधरन ने एक पारी में 7 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।
4.एलन डोनाल्ड (80 विकेट) – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डोनाल्ड ने साल 1998 में 14 मैचों में 80 विकेट अपने नाम किए थे। उनका औसत 19.63 रहा था। इस दिग्गज गेंदबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 8 विकेट ,जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट रहा।
3. डेनिस लिली (85 विकेट)– 80 के दशक में डेनिस लिली अपनी कहर बरपाती गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों का छक्के छुड़ा देते थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज ने 1981 में 13 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 83 रन देकर सात विकेट जबकि एक मैच में 159 रन देकर 11 विकेट रहा। इस साल डेनिस लिली ने 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
2. मुथैया मुरलीधरन (90 विकेट) – श्रीलंका के तरफ से खेलने वाले पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने साल 2006 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल मुरलीधरन ने 11 टेस्ट मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए थे। उनका औसत 16.90 रहा।एक पारी में 83 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
1.शेन वार्न (96 विकेट) – ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने 2005 में पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल वार्न ने 15 टेस्ट मैचों में 22.02 के औसत से 96 विकेट लिए थे। एक पारी में 46 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वार्न ने इस साल 6 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में शेन वार्न टॉप पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो