script

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 महिला क्रिकेटर, नंबर-1 पर काबिज है भारतीय खिलाड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 02:21:31 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

क्रिकेट की दुनिया में पुरुष खिलाड़ियों का वर्चस्व ज्यादा दिखाई पड़ता है धीरे-धीरे ही सही पिछले कुछ वर्षों से महिला क्रिकेटरों को भी बढ़ावा मिल रहा है। वर्तमान में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ,हीथर नाइट जैसे क्रिकेटरों का जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आज हम जानेंगे उन 5 महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

mithali-raj.jpg
1 .मिताली राज – भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के नाम ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मिताली ने 220 वनडे में 7391 रन बनाए हैं। जिसमें सात शतक और 59 अर्धशतक शामिल है। मिताली ने 1999 में अपना डेब्यू किया था| तब से लेकर आज तक वह लगातार खेल रही हैं।
charlotte_edwards.jpg
2.शार्लोट एडवर्ड्स- इंग्लैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर एडवर्ड्स ने अपने कैरियर के दौरान 191 मैचों की 180 पारियों में 5992 रन बनाए। जिसमें 9 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 173 रहा।
stafanie_taylor.jpg
3.स्टेफनी टेलर- वर्तमान समय में चल रहे सबसे बेस्ट इन बल्लेबाजों में से एक स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज की तरफ से खेलती हैं। 13 वर्षों की कैरियर में स्टेफनी ने अब तक 130 मैचों में 4929 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 44.80 रहा है। अब तक स्टैफनी ने 6 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
belinda.jpg
4.बेलिंडा क्लार्क – ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाली बेलिंडा ,ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों में से एक है। 118 वनडे में बेलिंडा ने 4844 रन बनाए|जिनमें इनका हाईएस्ट स्कोर 229 रहा। पूरे कैरियर में इस खिलाड़ी ने 5 शतक और 30 अर्धशतक लगाए
5.कार्ल रोल्टन- ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाली रोल्टन 14 वर्षों के कैरियर में कुल 141 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 4814 बनाएं ।कैरियर के दौरान उनका औसत 48.14 रहा। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 33 अर्धशतक लगाए।

ट्रेंडिंग वीडियो