script

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी द्वारा टॉप-5 पार्टनरशिप,1956 में बना रिकॉर्ड आजतक नहीं टूट पाया

Published: Nov 09, 2021 04:24:48 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

कहा जाता है क्रिकेटरों के असली काबिलियत का पता टेस्ट फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए परफॉर्मेंस से तय होता है। आज हम जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में मैच किए गए टॉप-5 पार्टनरशिप के बारे में। जानकर हैरानी होगी की 1956 में बनाया गया सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड आजतक किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा नहीं तोड़ा गया है।

sehwag_dravid.jpg
5.365- विराट कोहली और अंजिक्या रहाणे- न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में इंदौर में खेलते हुए भारत के बल्लेबाज विराट कोहली और रहाणे ने 100 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 365 रनों की शानदार साझेदारी की थी इस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाया था जबकि अजिंक्य रहाणे ने 188 रन बनाया।
4.370- मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा- 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेलते हुए भारत के बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 370 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इन दोनों ने 370 रन बनाने में 100 ओवर से ज्यादा खेले। विजय ने 167 रनों की पारी खेली वहीं पुजारा ने 204 रन बनाए।
3.376- राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण- 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच को आने वाले कई दशकों तक याद रखा जाएगा। पहली पारी में पिछड़ने के बाद राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बीच हुए 376 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी के बदौलत भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हरा दिया था।
2.410- वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़- 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी लाहौर में खेले गए एक मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 410 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 679 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में चार शतक लगे थे। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में मात्र 247 गेंद में 254 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
1.413- पंकज रॉय और विनू मांकड- 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मद्रास में भारत के बल्लेबाज पंकज और विनू मांकड ने 413 रनों की साझेदारी की इस रिकॉर्ड के बने आज 55 वर्ष हो चुके हैं फिर भी इस रिकॉर्ड को कोई भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी ने नहीं तोड़ा। विनू मांकड ने 231 रन बनाए वहीं पंकज ने 173 रन बनाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो