16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

आईपीएल के 11वें संस्करण की नीलामी 27-28 जनवरी को होनी है। नीलामी से पहले जानें उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए है। 

2 min read
Google source verification
CHRIS GAYLE

1. क्रिस गेल:- इस समय दुनिया के सबसे विध्वंशक बल्लेबाज के रूप मशहूर क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके बल्ले से अबतक 5 शतक निकल चुके है। गेल अबतक आईपीएल में 101 मैच खेल चुके है। जिसमें वे 5 शतक के अलावे 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इनके नाम पर 3626 रन दर्ज है।

VIRAT KOHLI

2. विराट कोहली:- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में की है। कोहली आईपीएल में रॉयल चैंलेजर बेंगुलरु के कप्तान भी है। कोहली ने अबतक आईपीएल में चार शतक लगाए है। साथ ही उनके बल्ले से 30 अर्धशतक भी निकल चुके है। आईपीएल में 149 मैच खेल चुके कोहली के बल्ले से 4418 रन बना चुके हैं।

DEVID WARNER

3. डेविड वॉर्नर :- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर के बल्ले से तीन शतक निकल चुके है। वॉर्नर किसी भी समय किसी भी गेंदबाज़ की बखिया उधेरने के लिए जाने जाते है। वॉर्नर ने आईपीएल में 40.54 के औसत से 4014 रन बनाए हैं। वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के नौवें संस्करण का चैंपियन भी बनवाया है।

AB DE VELIERS

4. एबी डिविलियर्स:- आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं। डिविलियर्स के नाम पर तीन शतक दर्ज है। डिविलियर्स कोहली की कप्तानी वाले रॉयल चैंलेजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं। डिविलियर्स की खतरनाक बल्लेबाजी से टीम की जीत सुनिश्चित होती है।

MACCULUM

5. ब्रेंडन मैकुलम:- ब्रेंडन मैक्कुलम सीमित ओवर की खेल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइटराईटर की ओर से मैकुलम ने 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जो आईपीएल का पहला शतक था। वे अबतक इस लीग में दो शतक लगा चुके है। सेंचुरी लगाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में मैकुलम पांचवें नंबर पर हैं।