17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच कल, 180 साल पुराना हिसाब चुकाने उतरेंगी दोनों टीम

अमेरिका सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क के मैनहेटन क्रिकेट स्टेडियम में मिली इस हार का बदला 2 जून को डलास में लेना चाहेगा। 1844 में दोनों टीमों ने आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब 180 साल के बाद दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

United States vs Canada, T20 World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम 180 साल पुराना हिसाब चुकाने उतरेंगी। दोनों टीमें पहली बार सितंबर 1844 में आमने-सामने आई थी। तब कनाडा ने अमेरिका को 23 रनों से हराया था।

अमेरिका सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क के मैनहेटन क्रिकेट स्टेडियम में मिली इस हार का बदला 2 जून को डलास में लेना चाहेगा। 1844 में दोनों टीमों ने आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब 180 साल के बाद दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है।

अमेरिका की कोशिश वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की है। वर्ल्ड कप की मेजबानी उसी कोशिश का हिस्सा है। कनाडा 180 साल पहले की तरह वर्ल्ड क्रिकेट में जीत से शुरुआत करना चाहेगी। यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।

दोनों की पिछली भिड़ंत 13 अप्रैल 2024 को न्यूयॉर्क में हुई थी। इस मुक़ाबले में अमेरिका ने कनाडा को 4 विकेट से हराया था। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे अमेरिका ने अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया था।