18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच बार के चैम्पियन कंगारुओं की क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत की संभावनाओं को लगा करारा झटका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 07, 2019

Usman Khawaja

बर्मिंघम।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) के दो मुख्य खिलाड़ी ओपनर उस्मान ख्वाजा ( Usman Khawaja ) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना तय नहीं है।

दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में चोट लगी थी। इन दोनों खिलाड़ियों के कवर के रूप में मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श को टीम से जोड़ लिया गया है।

ख्वाजा और स्टोइनिस का रविवार को स्कैन होगा और फिर उसके बाद ही टीम प्रबंधन उनकी स्थिति पर निर्णय लेगा।

बल्लेबाजी के दौरान ख्वाजा रिटायर हर्ट हो गए थे लेकिन फिर बाद में बल्लेबाजी करने आए और 18 रन के निजी स्कोर पर कगीसो रबाडा का शिकार हुए।

मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यह मैच 10 रनों से गंवाया। सेमीफाइनल में उसका सामना मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम से होगा।

ख्वाजा को मांसपेशियों में खिंचाव आया था और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

दूसरी ओर, स्टोइनिस मैच के दौरान पीठ की चोट से परेशान दिखे। ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ मैचों के बाद 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर रही।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सर्वाधिक पांच बार आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।