30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 में चमके वैभव सूर्यवंशी समेत ये दो युवा सितारे, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह पक्‍की!

Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और 17 वर्षीय आयुष महात्रे को एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड जाने वाली अंडर-19 टीम में शामिल किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 30, 2025

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre: आईपीएल की खास बात यह है कि हर सीजन इस लीग से एक नया सितारा निकलता है। राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपरकिंग्स के 17 वर्षीय आयुष महात्रे आइपीएल 2025 की खोज हैं, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कम उम्र में दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इन दोनों युवा खिलाडि़यों को भारतीय क्रिकेट का भविष्य मान रहा है। ऐसे में दोनों युवा बल्लेबाजों को आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया जाएगा। इस दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी।

वीवीएस लक्ष्मण ने पहचानी थी सबसे पहले वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी भले ही आज चर्चित नाम है, लेकिन सबसे पहले उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहचाना था। यह वाकया बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट का है। एक मैच में वैभव 36 रन बनाकर रनआउट हो गया। वह रोते हुए ड्रेसिंगरूम में आया। उस टूर्नामेंट में लक्ष्मण भी मौजूद थे। वे वैभव के पास आए और उसे सांत्वना देते हुए कहा, हम यहां बल्लेबाजों के सिर्फ रन देखने नहीं आए हैं, बल्कि यह देखने आए हैं कि लंबी क्रिकेट खेलने का किसमें दमखम है।

फिर कराई द्रविड़ से मुलाकात

ये लक्ष्मण ही थे, जिन्होंने द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए में वैभव सूर्यवंशी का नाम सुझाया था। इसके बाद वैभव राजस्थान टीम के कैंप में जुड़े और ट्रायल के दौरान शानदार बल्लेबाजी से द्रविड़ का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें : केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल

मम्मी 3 घंटे सोती है और पापा ने नौकरी छोड़ दी : वैभव

रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद वैभव ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा, मेरी ट्रेनिंग के कारण मम्मी रात 11 बजे सोती थीं और सुबह तीन बजे उठ जाती थीं। वहीं पापा ने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी, ताकि वे हमेशा मेरे साथ कही आ-जा सकें। अब मेरा सपना भारतीय टीम में जगह बनाना है।

आयुष महात्रे ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

मुंबई के रहने वाले आयुष ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को पदार्पण मैच खेला था। इस मैच में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली, लेकिन जिस अंदाज में आयुष ने 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, उसने कई दिग्गजों को उनका मुरीद बना दिया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनकी प्रशंसा महेंद्र सिंह धोनी से की और कहा कि यह लडक़ा 10 साल तक सीएसके के लिए खेल सकते है। वहीं, सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि आयुष में मुझे विरेन्दर सहवाग की झलक दिखती है। उनके पैरों की मूवमेंट और सिर की पोजिशन सहवाग जैसी है।