
Varun Chakaravarthy: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाने के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज भी चुना गया था। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जोड़ा गया हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मंगलवार शाम को इस संबंध में जानकारी दी गई।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम नहीं था। लेकिन अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने नागपुर में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक वनडे में भारतीय टीम की ओर से पदार्पण नहीं किया है। उन्हें इस प्रारूप के लिए पहली बार भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में उनके शामिल किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 14.13 और 4.28 की इकॉनमी से कुल 59 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तमिलनाडु की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के 6 मैचों में 12.16 की औसत और 4.36 की इकॉनमी से कुल 18 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी को कटक, तीसरा 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Published on:
04 Feb 2025 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
