
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेदेकर (Neha Khedekar) के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। केकेआर KKR ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर वरुण को शादी की बधाई दी है। क्योंकि इस सीजन में वरुण केकेआर की ओर से आईपीएल खेले थे।
चोट के चलते रद्द किया ऑस्ट्रेलिया दौरा
बता दें कि केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टी20 टीम में शामिल किया गया था। लेेकिन आईपीएल के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द करना पड़ा और यूएई से वापस लौट आए थे।
साल की शुरुआत में होनी थी शादी
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की शादी इस साल की शुरुआत होना तय हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते शादी की डेट टाल दी गई थी। यूएई से लौटने के बाद उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेदेकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
केकेआर ने दी नव विवाहित जोड़े को बधाई
केकेआर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए वरुण चक्रवर्ती और नेहा खेदेकर को पति-पत्नी के रूप में अपना जीवन शुरू करने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
शादी में दूल्हा-दुल्हन ने खेली क्रिकेट
केकेआर की टीम की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दूल्हे की ड्रेस में सजे वरुण चक्रवर्ती अपनी दुल्हन नेहा खेदेकर के साथ घर में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वरुण ने तीन गेंद फेकी और नेहा खेेदेकर ने उन पर शॉट लगाएं। इस दौरान घर में मौजूद परिवार और दोस्तों ने दोनों की बेहतरीन कैमिस्ट्री पर खुशी जताई।
क्रिकेटर से पहले थे फ्रीलांस आर्किटेक्ट
बता दें कि लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस साल यूएई में आयोजित हुए आईपीएल 2020 में 17 विकेट लिए थे। वे सीजन में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे। वरुण ने 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की और से आईपीएल खेला था। इससे पहले वे फ्रीलांस आर्किटेक्ट का भी काम कर चुके हैं।
Published on:
14 Dec 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
