31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN: तीन साल बाद भारतीय टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, आते ही बनाया ये रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती 86 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी मुक़ाबला तीन साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था।

less than 1 minute read
Google source verification

Varun Chakravarthy, India vs Bangladesh 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। चक्रवर्ती तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए देखा गया था।

वरुण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार परदर्शन करते रहे हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का कोई मौका नहीं मिला। वे लंबे अंतराल के बाद वह भारतीय जर्सी में उतरे हैं। वरुण ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे, जबकि आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 21 विकेट झटके थे।

इसी के साथ वरुण तेज गेंदबाज खलील अहमद के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 मुकाबला खेला है। वरुण की 86 टी20 मैचों बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि इस मामले में खलील अहमद पहले स्थान पर हैं जिन्होंने इस साल भारत के लिए टी20 खेलने से पहले अंतिम बार 2019 में ऐसा किया था। खलील की 104 मैचों बाद टीम में वापसी हुई थी।

इस लिस्ट में विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी आता है। संजू ने 2020 में 73 मैचों के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 70 मैचों के बाद 2023 में भारतीय जर्सी में वापसी की थी।