
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश शुरू हो चुकी है। 30 जुलाई तक हेड कोच की पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख थी और देश विदेश से लेकर 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस बीच भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के लिए पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद 2007 से लेकर 2009 तक टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। अगर उन्हें गेंदबाजी कोच बनाया जाता है तो वो भरत अरुण की जगह लेंगे।
आईपीएल में भी कई टीमों के बॉलिंग कोच रहे हैं वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद 90 के दशक में भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेल चुके हैं। इतना ही नहीं वो तीन साल तक जूनियर नेशनल टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रहे थे। ये पद उन्होंने पिछले साल ही छोड़ा है। फिलाहल वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलिंग कोच हैं। उन्हें साल 2018 में नियुक्त किया गया था। पंजाब से पहले वेंकटेश प्रसाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार साल और आरसीबी के लिए दो साल बतौर गेंदबाजी कोच अपना समय दे चुके हैं।
13 अगस्त से BCCI शुरू कर सकता है इंटरव्यू प्रोसेस
उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने साल 2007 में सबसे इंग्लैंड को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था। 1986 के बाद इंग्लैंड में ये पहली सीरीज जीत थी। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। बीसीसीआई अब इन आवेदनों की जांच करेगा और इंटरव्यू की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। नए संविधान के अनुसार, सहायक कर्मचारियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया राष्ट्रीय चयन समिति की तरफ से आयोजित की जाएगी, जिसके प्रमुख कपिल देव हैं।
Updated on:
01 Aug 2019 01:36 pm
Published on:
01 Aug 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
