
प्रियंका के बाद अब सेरेना भी डेंटिंग ऐप से जुड़ी, कहा- महिलाओं के लिए जरूरी मंच
न्यूयॉर्क। अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनकी बहन सेरेना विलियम्स अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहीं। महिला एकल वर्ग में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में वीनस को 6-4, 6-4 से पराजित किया।
सेरेना ने दूसरे दौर के एक कड़े मैच में हमवतन युवा खिलाड़ी केटी मैकनेली को 5-7, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। वीनस मैच की शुरुआत से ही स्वितोलिना के खिलाफ परेशानी में नजर आईं। हालांकि, उन्होंने किसी भी स्तर पर मुकाबले को एकतरफा नहीं होने दिया। दूसरे सेट में 39 वर्षीय वीनस ने कुल पांच मैच प्वॉइंट सेव किए।
दूसरी ओर, सेरेना के खिलाफ मैकनेली ने दमदार शुरुआत की और पहले सेट को जीतकर सभी को चौंका दिया। पूर्व नंबर-1 सेरेना ने हालांकि, किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और अगले दो सेट जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली। तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने केवल एक गेम गंवाया।
Updated on:
29 Aug 2019 01:13 pm
Published on:
29 Aug 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
