27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम ने बनाए 387 रन विजय हज़ारे ने अकेले ठोके 309, आजादी के बाद भारत को पहली बार जीत दिलाने वाला कप्तान

भारत के आजाद होने से पहले साल 1943-44 में विजय हजारे ने ‘द रेस्ट्स’ के लिए खेलते हुए ‘द हिंदुज’ के खिलाफ नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में उनकी टीम ने 387 रन ही बनाए थे। विजय हजारे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58. 38 की औसत से कुल 18,740 रन बनाए हैं।

2 min read
Google source verification
vijay.png

Vijay hazar Birthday special: आज के युवाओं ने क्रिकेट में विजय हजारे का नाम तो सुना ही होगा। जी हां! वही विजय हजारे जिनके नाम पर डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) खेला जाता है। आज उनका 108 वां जन्म दिन है। विजय हजारे ने अपने क्रिकेटर करियर में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए है। विजय हजारे का जन्म 11 मार्च 1915 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। एक टीचर के घर में जन्मे विजय अपने बेहतरीन खेल से सबका दिल जीता था।

साल 1952 में भारतीय टीम ने विजय हजारे की कप्तानी में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता था। विजय भारत के एक ऐसे खिलाड़ी है, जिसकी पीढ़ियां भी क्रिकेट जगत से जुड़ी है। उनके भाई विवेक हजारे, बेटे रंजीत हजारे से लेकर पोते कुणाल हजारे तक क्रिकेट खेले। विजय शुरुआत में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने तीन आल तक भारतीय टीम की कप्तानी की। इस दौरान 14 मैचों में भारत मात्र एक बार ही जीत हासिल कर पाया। 14 मैचों में से भारत 5 मैच हारा था और 8 मुकाबले ड्रॉ हुए थे। लेकिन यह एक जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई।

भारत के आजाद होने से पहले साल 1943-44 में विजय हजारे ने ‘द रेस्ट्स’ के लिए खेलते हुए ‘द हिंदुज’ के खिलाफ नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में उनकी टीम ने 387 रन ही बनाए थे। विजय हजारे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58. 38 की औसत से कुल 18,740 रन बनाए हैं। खास बात यह की इस दौरान उन्होंने 10 बार डबल सेंचुरी लगाई है। इतना ही नहीं, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी विजय हजारे ही थे। विजय हजारे ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 316 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारतीय घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले विजय पहले भारतीय हैं। वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। विजय हजारे ने साल 1947-48 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और 145 रन की पारियां खेलकर सबको हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी विजय हजारे ही हैं।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग