
भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर। (फोटो सोर्स: BCCI)
Vijay Hazare Trophy Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT 25-26) के तीसरे राउंड के मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। रोहित सिर्फ पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध थे, वहीं विराट 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम आज 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच खेल रही है, जिसमें कप्तान शार्दुल ठाकुर गेंद से आग उगल रहे हैं। उन्होंने अकेले ही चार विकेट चटकाते हुए छत्तीसगढ़ को बैकफुट पर धकेल दिया है। इसके बाद शम्स मुलानी ने पांच विकेट हॉल लेकर छत्तीसगढ़ को 38.1 ओवर में महज 142 रनों पर समेट दिया।
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर सोमवार को शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जयपुर में अपने शुरुआती स्पेल में चार विकेट लेकर छत्तीसगढ़ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल दिया। ठाकुर ने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर छत्तीसगढ़ का स्कोर 4/2 कर दिया।
वह तीसरे ओवर में फिर से लौटे और एक और विकेट लिया, जिससे स्कोर 9/3 हो गया। फिर अपने अगले ओवर में एक और सफलता दिलाकर पहले पांच ओवरों के अंदर छत्तीसगढ़ को 10/4 पर मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद अमनदीप खरे (63) और अजय मंडल (46) के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी ने छत्तीसगढ़ की पारी को संभाला। लेकिन, अजय को मुशीर खान ने अपना शिकार बना लिया।
छत्तीसगढ़ के 115 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद शम्स मुलानी गेंदबाजी के लिए आए और बाकी बची आधी टीम को अकेले ही समेट दिया। मुलानी ने 9.1 ओवर के स्पेल में 31 देकर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। इस तरह छत्तीगढ़ की पूरी टीम 38.1 ओवर में 142 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी।
Updated on:
29 Dec 2025 12:01 pm
Published on:
29 Dec 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
