
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत विराट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में टॉप पर पहुंच गए जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। लेकिन ख़राब अंपायरिंग की वजह से नाराज विराट ने ऑरेंज कैप पहनने से मन कर दिया।
थर्ड अंपायर के फैसले से आगबबूला हुए कोहली
दरअसल मैच की पहली इनिंग में जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कर रही थी। 19वे ओवर में बेहद नजदीकी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। बस जीवनदान का फायदा उठाते हुए हार्दिक ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की और अगली दो गेंदों में क्रिस वोक्स को दो छक्के लगाए। पांड्या के इस कमीओ की वजह से मुंबई 200 रन के पार चला गया। थर्ड अंपायर के इस फैसले के चलते कोहली नाराज़ को गए और आगबबूला हो गए। कोहली ने मुंबई की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद भी अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की और बार बार स्क्रीन की ओर इशारा कर अंपायर को गलत ठहराते रहे।
कोहली के शानदार अर्धशतक के बावजूत हारा बेंगलोर
कोहली अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूत विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हार से नहीं बचा पाए। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मुंबई ने अपने घर वानखड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ा दिया। उसकी इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (94), इविन लुइस (65) और गेंदबाज क्रूणाल पांड्या रहे।
मैच के बाद गुस्से में दिया विवादित बयान
रोहित और लुइस की पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बेंगलोर इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। कोहली की 92 रनों की पारी बेंगलोर को हार से नहीं बचा पाई। इस पारी के चलते वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संजू सेमसन से आगे निकल गए जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप दी गयी लेकिन नाराज़ कोहली ने इस कैप को पहनने से मन कर दिया। कोहली ने कहा कि ''मैं इसे नहीं पहनना चाहता. फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए''। कोहली ने अब तक आईपीएल 2018 में खेले गए 4 मैचों में 142.55 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
अपनी इस शानदार पारी के चलते कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाजों की सूची में भी टॉप पर पहुंच गए है। यहां उन्होंने साथी भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को पछाड़ा है। कोहली ने अब तक आईपीएल में खेले गए 153 मैचों में 130.33 के स्ट्राइक रेट से 4619 रन बनाए हैं। वहीं रैना ने 163 मैचों में 138.87 के स्ट्राइक रेट से 4558 रन बनाए हैं।
Published on:
18 Apr 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
