
विराट और अनुष्का के साथ तस्वीर में दिख रहा ये शख्स गयान सेनानायके है। गयान श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और वे वर्तमान में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ आए हुए हैं।

विराट और अनुष्का के साथ तस्वीर में दिख रहा ये शख्स गयान सेनानायके है। गयान श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और वे वर्तमान में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ आए हुए हैं।

गयान कई सालों से श्रीलंकन टीम का सपोर्ट करते आ रहे हैं और श्रीलंका के हर मैच में स्टेडियम में नजर आते हैं। फिजिकली चैलेंज्ड होने के बावजूद वे हर जगह अपने देश श्रीलंका को चीयर करने पहुंच जाते है।

36 साल के गयान को हड्डी की बीमारी है जिस कारण वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते। विराट कोहली ने गयान को भी अपने रिसेप्शन में शामिल होने का न्यौता दिया था। गयान रिसेप्शन में शामिल हुए और भारतीय क्रिकेटरो के साथ तस्वीर भी खिचवाई।

गयान ने सचिन तेंदुलकर, मनीष पांडे, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ फोटो खिचाई

गयान ने कोहली और अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे बेस्ट फ्रेंड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के रिसेप्शन में मुंबई में हूं।

विराट गयान को पहले से जानते हैं। वे पहले भी कई बार गयान की मदद कर चुके है। गयान की तरह भारतीय टीम के फैन सुधीर गौतम है। सुधीर की मदद भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर करते है। सुधीर और गयान काफी अच्छी दोस्त है।

विराट के अलावा गयान सेनानायके की मदद श्रीलंकन खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन, जेहान मुबारक, महेला जयवर्धने और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के फॉर्मल ऑफिसर जयंत धर्मदास भी इनकी करते हैं। सेनानायके को दूसरे देश जाकर क्रिकेट देखने के लिए प्लेन टिकट भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

ये पहली बार नहीं है जब विराट ने ऐसा कुछ कर के सब का दिल जीता हो पहले भी विराट को जब गयान की बीमारी के बारे में पता चला था तब उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला लिया था लेकिन गयान ने मदद लेने से मना कर दिया था।

गयान का कहना था की उनको श्रीलंका बोर्ड की तरफ से काफी मदद मिल चुकी है और वे बेहद खुश है की विराट उनकी मदद करने आए।

विरुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। बाद में दिल्ली में एक रिसेप्शन दिया था। दिल्ली वाले रिसेप्शन में विरूष्का ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित बहुत से नेता और फॅमिली फ्रेंड्स को न्योता दिया था।

दूसरा रिसेप्शन उन्होंने 26 दिसंबर को मुंबई में दिया। इसमें टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर, साइना नेहवाल, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, कंगना रनौत, श्रीदेवी-बोनी कपूर, महेश भूपति-लारा दत्ता, एआर रहमान, सचिन तेंदुलकर, बमन ईरानी, और रेखा सहित कई सितारे शामिल हुए थे।