8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरूष्का की महफ़िल में सबसे ज्यादा खास था ये आम शख्स, देखे तस्वीरें

गयान श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और वे वर्तमान में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ आए हुए हैं।

3 min read
Google source verification
virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

विराट और अनुष्का के साथ तस्वीर में दिख रहा ये शख्स गयान सेनानायके है। गयान श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और वे वर्तमान में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ आए हुए हैं।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

विराट और अनुष्का के साथ तस्वीर में दिख रहा ये शख्स गयान सेनानायके है। गयान श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और वे वर्तमान में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ आए हुए हैं।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

गयान कई सालों से श्रीलंकन टीम का सपोर्ट करते आ रहे हैं और श्रीलंका के हर मैच में स्‍टेडियम में नजर आते हैं। फिजिकली चैलेंज्ड होने के बावजूद वे हर जगह अपने देश श्रीलंका को चीयर करने पहुंच जाते है।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

36 साल के गयान को हड्डी की बीमारी है जिस कारण वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते। विराट कोहली ने गयान को भी अपने रिसेप्‍शन में शामिल होने का न्‍यौता दिया था। गयान रिसेप्शन में शामिल हुए और भारतीय क्रिकेटरो के साथ तस्वीर भी खिचवाई।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

गयान ने सचिन तेंदुलकर, मनीष पांडे, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, चेतेश्‍वर पुजारा, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ फोटो खिचाई

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

गयान ने कोहली और अनुष्‍का के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'मेरे बेस्‍ट फ्रेंड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की शादी के रिसेप्‍शन में मुंबई में हूं।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

विराट गयान को पहले से जानते हैं। वे पहले भी कई बार गयान की मदद कर चुके है। गयान की तरह भारतीय टीम के फैन सुधीर गौतम है। सुधीर की मदद भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर करते है। सुधीर और गयान काफी अच्‍छी दोस्‍त है।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

विराट के अलावा गयान सेनानायके की मदद श्रीलंकन खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन, जेहान मुबारक, महेला जयवर्धने और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के फॉर्मल ऑफिसर जयंत धर्मदास भी इनकी करते हैं। सेनानायके को दूसरे देश जाकर क्रिकेट देखने के लिए प्लेन टिकट भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

ये पहली बार नहीं है जब विराट ने ऐसा कुछ कर के सब का दिल जीता हो पहले भी विराट को जब गयान की बीमारी के बारे में पता चला था तब उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला लिया था लेकिन गयान ने मदद लेने से मना कर दिया था।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

गयान का कहना था की उनको श्रीलंका बोर्ड की तरफ से काफी मदद मिल चुकी है और वे बेहद खुश है की विराट उनकी मदद करने आए।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

विरुष्‍का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। बाद में दिल्‍ली में एक रिसेप्‍शन दिया था। दिल्ली वाले रिसेप्शन में विरूष्का ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित बहुत से नेता और फॅमिली फ्रेंड्स को न्योता दिया था।

virat invited srilankan fan gayan sennanayake to his wedding reception

दूसरा रिसेप्‍शन उन्होंने 26 दिसंबर को मुंबई में दिया। इसमें टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर, साइना नेहवाल, अभिषेक बच्‍चन-ऐश्‍वर्या राय, अमिताभ बच्‍चन, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, कंगना रनौत, श्रीदेवी-बोनी कपूर, महेश भूपति-लारा दत्‍ता, एआर रहमान, सचिन तेंदुलकर, बमन ईरानी, और रेखा सहित कई सितारे शामिल हुए थे।