25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के बाद भारत का वेस्टइंडीज दौरा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम

World Cup 2019 खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli And Jasprit Bumrah

नई दिल्ली।ICC Cricket World Cup 2019 धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। 14 जुलाई को विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। विश्व कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज टूर पर जाना है, जहां भारतीय टीम को तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है। दरअसल, वेस्टइंडीज टूर पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सीमित ओवर के मैचों (वनडे और टी20) में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि दो टेस्ट मैचों के लिए ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने अपनी हैट्रिक का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह को दिया

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम

बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक,विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। ये दोनों फिर टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे। आपको बता दें कि ये फैसला टीम के बिजी शेड्यूल को देखते हुए लिया जा सकता है, क्योंकि विराट और बुमराह ऑस्ट्रेलिया टूर से लगातार टीम का हिस्सा हैं और अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलती है तो लंबे शेड्यूल की वजह से टीम के कुछ मुख्य बल्लेबाजों और कुछ गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट वर्ल्ड कपः अंपायर को आंख दिखाना विराट कोहली को पड़ा भारी

विराट और बुमराह की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में खलील अहमद और मयंक अग्रवाल को जगह मिल सकती है। भारत के वेस्टइंडीज टूर की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। 3 अगस्त को पहला टी20 खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 अगस्त से होगा।

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल



























































क्रमांकतारीखमैचसमय
1.

3 अगस्त 2019


पहला टी208:00 PM
2.

4 अगस्त 2019


दूसरा टी208:00 PM
3.6 अगस्त 2019तीसरा टी208:00 PM
4.8 अगस्त 2019पहला वनडे मैच7:00 PM
5.11 अगस्त 2019दूसरा वनडे मैच7:00 PM
6.14 अगस्त 2019तीसरा वनडे मैच7:00 PM
7.22-26 अगस्त 2019पहला टेस्ट मैच7:00 PM
8.30 अगस्त-03 सितंबर 2019दूसरा टेस्ट मैच7:00 PM