
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी को दुनियाभर से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है। राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजनीति में पीएम मोदी के धुर-विरोधी नेताओं ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है।
कोहली ने क्या लिखा अपने ट्वीट में?
30 साल के विराट कोहली ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ''प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं, साथ ही आप हमारे देश को अधिक से अधिक ऊचाईयों पर ले जाएं ये भी कामना करता हूं।''
सचिन तेंदुलकर ने भी किया बर्थडे विश
खेल जगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। सचिन ने ट्वीटर पर पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है। सचिन ने लिखा है, ''माननीय प्रधानमंत्री जी जन्मदिन की शुभकामनाएं, भारत को स्वच्छ और स्वस्थ रखने वाला आपका विजन हमारे लिए प्रेरणस्त्रोत है। भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और आशीर्वाद प्रदान करे।''
गुजरात में अपना जन्मदिन मना रहे हैं पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपने घर यानि कि गुजरात में हैं, जहां उन्होंने सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने नर्मदा नदी की पूजा भी की। पीएम मोदी इन सब कार्यक्रमों के बाद अपनी मां से मिलने भी जाएंगे, जहां वो उनका आशीर्वाद लेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा ने 14 सितंबर को 'सेवा शपथ' अभियान भी शुरू किया था। इसके अलावा देश भर में पीएम के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री विभिन्न आयोजन कर रहे हैं।
Updated on:
17 Sept 2019 11:51 am
Published on:
17 Sept 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
