
Virat Kohli Angry
बेंगलुरु। आईपीएल सीजन 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ भी ठीक होता नहीं दिख रहा है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के 29वें मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी आरसीबी ने गेंदबाजी और फील्डिंग में लापरवाही बरती और उसका खामियाजा मैच गंवाकर भुगतना पड़ा। इस हार के बाद तो अब आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने पर भी बादल मंडराने लगे हैं। विराट के अलावा ब्रैंडन मैक्कलम (38) और क्विंटन डिकॉक ने भी (29) रनों की पारी खेली।
घटिया फील्डिंग के साथ हम कैसे जीत पाते- विराट
जाहिर है बल्लेबाजी में अच्छी परफॉर्मेंस करने के बाद भी टीम की हार को लेकर कप्तान को गुस्सा आएगा। विराट कोहली ने भी टीम के खिलाड़ियों पर हार ठींकरा फोड़ा। मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने अपनी टीम पर जमकर बरसे। कोहली ने टीम के खिलाड़ियों की घटिया फील्डिंग को लेकर खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। कोहली ने कहा कि हम ने जिस तरह की घटिया फील्डिंग की उससे हम जीत के काबिल ही नहीं थे। विराट ने कहा कि आज हमने बेहद घटिया फील्डिंग की जिसका परिणाम आपके सामने है। विराट ने कहा कि 175 का स्कोर इस पिच पर एक फाइटिंग स्कोर था, लेकिन खराब फील्डिंग ने मैच हरवा दिया।
आरसीबी के खिलाड़ियों ने छोड़े 6-7 कैच
आपको बता दें कि कल के मैच में आरसीबी की फील्डिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अकेले सुनील नरैन को आरसीबी के फील्डर्स ने 4 जीवनदान दिए। इसके अलावा क्रिस लिन का भी एक कैच छोड़ा गया, जो कि बाद में 62 रन के साथ नॉट आउट रहे थे। मैच के दौरान जो कैच आरसीबी के खिलाड़ियों ने छोड़े वो सभी पकड़ने लायक कैच थे। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना प्रदर्शन शानदार रखा और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का एक शानदार कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेजा।
पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर आरसीबी
इस हार के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में एक बार फिर से पिछड़ गई है। 7 मैचों में 4 मैच हारने के बाद आरसीबी पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स आठवें नंबर पर है। वहीं कल का मैच जीतकर केकेआर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 176 का लक्ष्य दिया था, जिसे केकेआर ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया।
Published on:
30 Apr 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
