
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इन दिनों हर कंपनी अपने ब्रांड का चेहरा बनाना चाहती है। ऐसे में भारत में टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना पहला ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। उबर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में विराट कोहली ने कहा, "क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का सुगम अनुभव लिया है।
यह कंपनी प्रौद्योगिकी का उपयोग कर शहरों में लोगों के आवागमन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। यह आर्थिक अवसर निर्मित करके लाखों लोगों को सशक्त बना रही है। मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं।"
इस अवसर पर उबर इंडिया दक्षिण एशिया विभाग के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, "हम ऊबर इंडिया के लिए कोहली को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं। मैदान के अंदर और बाहर भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है।
देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाए हैं और वह समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्यरत हैं। कोहली के रूप में हमें ऐसा साझेदार मिला है, जो भारत से हमारे दैनिक जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है तथा देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का मूर्त रूप है।"
Published on:
09 Mar 2018 07:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
