
नई दिल्ली। भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Instagram Followers) सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) बन गए हैं। कोहली इसके साथ ही 100 मिलियन फोलोअर पाने वाले क्लब में जुवेंतस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Striker cristiano ronaldo), नेमार (Neymar), अर्जेटीना के फॉरवर्ड लियोनल मेसी (Leonel Messi), हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson), अमरीकी गायक बियोंस (American singer Beyonce) और अरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) के साथ शामिल हो गए हैं।
कोहली इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फोलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस सूची में रोनाल्डो 265 मिलियन फोलोअर्स के साथ पहले, बार्सिलोना के कप्तान मेसी 186 मिलियन फॉलोअर के साथ दूसरे और ब्राजील के नेमार 147 मिलियन फॉलोअर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
क्रिकेटरों की बात करें तो कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में तीन गुणा ज्यादा फोलो किए जाते हैं। धोनी 30.4 मिलियन फॉलोअर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम के अलावा कोहली के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी फॉलोअर हैं।
Updated on:
02 Mar 2021 06:47 pm
Published on:
02 Mar 2021 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
