29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Virat Kohli Birthday: विराट के जन्मदिन के लिए ईडन गार्डंस में खास तैयारी, कोहली देंगे रिटर्न गिफ्ट

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के 35वें जन्‍मदिन पर आज भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। कोहली के जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने खास तैयारी की है।

2 min read
Google source verification
virat-kohli.jpg

विराट के जन्मदिन के लिए ईडन गार्डंस में खास तैयारी, कोहली देंगे रिटर्न गिफ्ट।

Virat Kohli Birthday: वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डंस स्‍टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि आज रन मशीन विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम किंग कोहली को जीत का तोहफा देना चाहेगी। वहीं, फैंस को विराट कोहली से रिटर्न गिफ्ट के रूप में 49वें शतक की उम्‍मीद है। कोहली के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डंस में खास तैयारी की गई है।


विराट कोहली के जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए शनिवार की रात को ही ईडन गार्डंस में लाइट शो का ट्रायल किया गया। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि मैच से पहले विराट कोहली को एक मेमेंटो दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्‍पेशल केक भी तैयार कराया गया है। मैच के दौरान लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा। वहीं, मैच के बाद शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी।

15 साल के अंतरराष्‍ट्रीय करियर में बनाए ऐतिहासिक रेकॉर्ड

विराट कोहली 2008 में अंडर-19 का खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान थे। उसके बाद उन्‍होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया और उसके बाद कप्तान बने और क्रिकेट तीनों फॉर्मैट में टीम इंडिया का नेतृत्‍व किया। अपने 15 वर्षों के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में कोहली ने तमाम ऐतिहासिक रेकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वनडे में दो शतक लगाते ही कोहली सचिन तेंदुलकर के रेकॉर्ड को तोड़कर शतकों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे। आज क्रिकेट फैंस को उम्‍मीद होगी कि वह शतक लगाकर सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी करें।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 111 टेस्ट में 8676 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 29 शतक आए हैं। वहीं, कोहली ने 288 वनडे में 13525 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्‍ले से 48 शतक निकले हैं। इसी तरह उन्‍होंने 115 टी20 में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक विराट कोहली ने 31 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।