15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: T-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के 300 चौके पूरे

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने तीन सौ चौके पूरे कर लिए हैं। अपने 100वें टी-20 मैच में विराट कोहली ने ये कारनामा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli complete 300 fours in T20I history asia cup 2022 indvpak

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। ये उनका 100वां मुकाबला है। भारत की तरफ से 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले रोहित शर्मा का नाम आता है। इसके अलावा कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके भी पूरे कर लिए है। विराट ने भारतीय पारी के दूसरे ओवर में दहानी की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया। ये उनका 300वां चौका था। विराट ने ये खास उपलब्धि अपने करियर के 100वें मुकाबले में प्राप्त किया। ये भी एक कारनामा उन्होंने अपने करियर में कर दिया है।


300 के पार पहुंचे विराट कोहली


विराट कोहली 100 टी-20 मैचों में अभी तक 3300 से ऊपर रन बना चुके हैं। टी-20 में उनका औसत 50.12 रहा है। विराट अभी तक 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं। वनडे में उनकी औसत 57.68 की रही है। इसके अलावा 102 टेस्ट मैचों में वो अभी तक 8074 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनकी औसत 49.53 की रही है। वनडे में 1159 चौके और टेस्ट में 910 चौके लगा चुके हैं। टी-20 में भी अब वो 300 चौके मार चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: T-20 में विराट कोहली ने पूरे किए 100 इंटरनेशनल मुकाबले


पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान की प्लेइंग- 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहबाज धानी।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी