
Virat Kohli and Anushka Sharma
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं। विराट 2008 से ही RCB के साथ जुड़े हुए हैं। क्रिकेट करियर के अपने शुरुआती दौर में विराट कोहली काफी पार्टी किया करते थे। वहीं वो हर सवाल का जवाब भी बोल्ड अंदाज में देते थे। विराट कोहली से जुड़ा पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें वो ब्लाइंड डेट के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली से उनकी क्विकेस्ट डेट को लेकर सवाल किया जाता है जिसके जवाब में विराट कोहली बिना संकोच के जवाब देते हुए सुने जाते हैं।
विराट कोहली अपनी क्विकेस्ट डेट के बारे में बोलते हुए कहते हैं, 'मैं ब्लाइंड डेट पर गया था जो कि 5 मिनट में खत्म हो गई थी। मैंने जैसे ही लड़की को देखा वैसे ही मैं भाग खड़ा हुआ था। मैंने उस लड़की को देखा वो बदसूरत थी।' वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) उनसे पूछती हैं कि अगर वो उनकी ब्लाइंड डेट होतीं तो क्या वो रुकते?
इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली कहते हैं कि हां मैं बिल्कुल रुकता अगर आप मेरी ब्लाइंड डेट होतीं। वहीं विराट कोहली ने ये भी कहा था कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि वो बेहद क्यूट हैं। बता दें कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को चुभ गई थी सलमान खान की ये बात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। विराट और अनुष्का की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। बीते दिनों वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसके बाद विराट और अनुष्का ने लोगों से अपील की थी कि वो वामिका की तस्वीर को ना शेयर करें।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की बात पर Press Conference में क्यों हंस पड़े रोहित शर्मा?
Updated on:
13 Feb 2022 07:56 pm
Published on:
13 Feb 2022 07:52 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
