
आलिम हाकिम ने दिया नया लुक विराट कोहली के बालों को आलिम हाकिम ने नया लुक दिया है। इसके बाद विराट ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि स्टाइल मास्टर आलिम हाकिम ने किया ग्रेट कट। फोटो में विराट के साथ आलिम भी हैं। वह विराट के नए लुक की ओर इशारा कर रहे हैं।

अनुष्का का भी है असर मालूम हो कि वैसे तो विराट कोहली फैशन को लेकर हमेशा से सजग थे, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी के बाद इसे लेकर और भी सजग हो गए हैं। उनकी शादी के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड समेत अपने अपने क्षेत्र की कई मशहूर हस्तियां नजर आई थीं।

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं आलिम हाकिम आलिम हाकिम स्टार हेयर स्टाइलिस्ट हैं। हाकिम की मांग कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके यहां हेयरकट की कीमत 20 हजार रुपए है।

बहुत कम उम्र में आ गए इस पेशे में 16 साल की उम्र में ही आलिम भी इसी पेशे से जुड़ गए। आलिम का सैलून भारत के मुंबई, हैदराबाद के अलावा दुबई में भी हैं।

आलिम के पिता भी थे मशहूर हेयर ड्रेसर बता दें कि आलिम हाकिम के पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले स्टार हेयर ड्रेसर थे।

दिलीप कुमार के हेयर स्टाइलिस्ट थे कैरानवी कैरानवी अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन समेत उस दौर के तमाम सितारों के हेयर स्टाइलिस्ट थे।