28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएल में नए हेयरकट में नजर आएंगे विराट, आलिम से कटवाया है बाल, देखें तस्‍वीरें

विराट कोहली के बालों को आलिम हाकिम ने नया लुक दिया है। इसके बाद विराट ने इसकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

2 min read
Google source verification
 anushka sharma virat kohli aalim hakim

आलिम हाकिम ने दिया नया लुक विराट कोहली के बालों को आलिम हाकिम ने नया लुक दिया है। इसके बाद विराट ने इसकी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा है कि स्टाइल मास्टर आलिम हाकिम ने किया ग्रेट कट। फोटो में विराट के साथ आलिम भी हैं। वह विराट के नए लुक की ओर इशारा कर रहे हैं।

 anushka sharma virat kohli aalim hakim

अनुष्‍का का भी है असर मालूम हो कि वैसे तो विराट कोहली फैशन को लेकर हमेशा से सजग थे, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा से शादी के बाद इसे लेकर और भी सजग हो गए हैं। उनकी शादी के रिसेप्‍शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड समेत अपने अपने क्षेत्र की कई मशहूर हस्तियां नजर आई थीं।

 anushka sharma virat kohli aalim hakim

मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट हैं आलिम हाकिम आलिम हाकिम स्‍टार हेयर स्टाइलिस्ट हैं। हाकिम की मांग कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके यहां हेयरकट की कीमत 20 हजार रुपए है।

 anushka sharma virat kohli aalim hakim

बहुत कम उम्र में आ गए इस पेशे में 16 साल की उम्र में ही आलिम भी इसी पेशे से जुड़ गए। आलिम का सैलून भारत के मुंबई, हैदराबाद के अलावा दुबई में भी हैं।

 anushka sharma virat kohli aalim hakim

आलिम के पिता भी थे मशहूर हेयर ड्रेसर बता दें कि आलिम हाकिम के पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले स्‍टार हेयर ड्रेसर थे।

 anushka sharma virat kohli aalim hakim

दिलीप कुमार के हेयर स्‍टाइलिस्‍ट थे कैरानवी कैरानवी अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन समेत उस दौर के तमाम सितारों के हेयर स्‍टाइलिस्‍ट थे।