24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी : झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कहा है। 

2 min read
Google source verification
jhulan gowasmi

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि देश की पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वहीं महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय पुरुष टीम का पलड़ा भारी बताया है।

टीम का नेतृत्व करने में सबसे आगे
झूलन ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि कोहली शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से खेल रहे हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं वो शानदार है। 34 वर्ष की झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके नाम वनडे में 195 विकेट दर्ज हैं। झूलन ने कहा कि विराट जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं उन्हें वो जारी रखना चाहिए। पिछले चार-छह महीनों से वह शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी तरह की सलाह की जरूरत है। उन्हें अपनी लय बरकरार रखना चाहिए और खेल का लुत्फ उठाना चाहिए।

झूलन रह चुकी है बंगाल की कप्तान
महिला टीम की कप्तान रह चुकी बंगाल की इस खिलाड़ी के मुताबिक आज के दौर में महिला खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती है क्योंकि यह खेल का अहम हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हम सही आहार लेते हैं, रोज जिम जाते हैं। क्रिकेट अब बदल चुकी है, यह अब ताकत का खेल हो गया है। आपको ताकत की जरुरत है। आपको अच्छे आहार की जरूरत है। आपको खेल के हर विभाग में अपना योगदान देना है।

वेदा भी झूलन की बातों से सहमत
इस साल इंग्लैंड में खेले आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचनी वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहीं झूलन की साथी स्मृति और वेदा कृष्णामूर्ति भी अपनी सीनियर खिलाड़ी की बात से सहमत दिखीं। भारत की पुरुष टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो रविवार से शुरू हो रही है। इस पर स्मृति ने कहा कि वह पुरुष टीम को किसी तरह की सलाह नहीं देना चाहती। स्मृति का मानना है कि टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वही क्रिकेट खेलनी चाहिए जैसी वो खेलती आ रही है।