नई दिल्लीPublished: Oct 24, 2022 11:08:28 am
Siddharth Rai
आखिरी गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद रवि शास्त्री ने कुछ पूछने की कोशिश की लेकिन दर्शकों की आवाज इतनी ज्यादा है कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।
India vs Pakistan T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का चौथा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की विजयी शुरुआत की है।