24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कोहली-रबाडा में जुबानी जंग, विराट बोले- मैदान पर देखूंगा

मैच की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कोहली ने रबाडा के हमले का दिया जवाब कगिसो रबाडा ने विराट को बताया था नासमझ खिलाड़ी

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 05, 2019

Virat Kohli

साउथहैम्पटन। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया अपने सफर का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, इसकी शुरूआत कगिसो रबाडा ने ही की थी। भारत के खिलाफ मैच से पहले रबाडा ने विराट कोहली को नासमझ खिलाड़ी बताया था।

विराट कोहली ने दिया रबाडा के हमले का जवाब

रबाडा के इस वार का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा है कि वो आमने-सामने इस पर रबाडा से मुखातिब होंगे। हालांकि विराट कोहली ने शिष्टाचार दिखाते हुए रबाडा की तारीफ भी की है। विराट कोहली ने कगिसो रबाडा को विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं रबाडा के सामने कई बार खेला हूं, मुझे लगता है कि जिस चीज पर हमें बात करने की जरूरत होगी हम उस पर आमने-सामने बात कर लेंगे। मुझे इसके लिए प्रेस कान्फ्रेंस में जबाव देने की जरूरत नहीं है। वह (रबाडा) विश्व स्तर के गेंदबाज हैं, उनके पास ऐसी योग्यता हैे कि वह किसी भी दिन किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं।'

डेल स्टेन के चोटिल होने से दुखी हैं कोहली

इसके अलावा विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केदार जाधव के फिट होने की भी जानकारी दी। हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं दिए कि केदार जाधव प्लेइंग इलेवन में होंगे भी या नहीं। आपको बता दें कि केदार जाधव के कंधे में चोट लगी थी। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने डेल स्टेन के वर्ल्ड कप से बाहर होने जाने दुख जताया। कोहली ने कहा, 'मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है, वह जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में थे तब काफी खुश थे और अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वह हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने को लेकर प्रेरित रहते थे। मैं इसे लेकर उनकी स्थिति समझ सकता हूं।'