10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

2020 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे 4-5 मौके

विराट कोहली ने ये इंटरव्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले दिया है।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli

रोहित से मतभेद के बीच आया विराट का ये बयान...

नई दिल्ली। 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम मैनेजमेंट से लेकर कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक संतुलित टीम बनाने में जुटे हैं। मिशन 2020 की शुरुआत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ कर दी है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ताजा इंटरव्यू में वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों पर कई अहम बातें बताई हैं। विराट ने बताया है कि हम विश्व कप से पहले एक संतुलित टीम तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

4-5 मौकों में खुद को करना होगा साबित

विराट ने ये इंटरव्यू टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ दिया है। इस इंटरव्यू में विराट ने कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले एक संतुलित टीम तैयार करने के लिए कई युवा खिलाड़ियों को परखा जाएगा और हर खिलाड़ी के पास 4-5 मौके होंगे खुद को साबित करने के लिए।

वर्ल्ड कप से 30 मैच खेलेगी भारतीय टीम

इस दौरान विराट कोहली ने अपना उदाहरण देते हुए कहा,"हम इसे लेकर काफी स्पष्ट हैं। यह ऐसा नहीं है कि किसी को 30 मौके मिलेंगे। यहां तक कि जब मैं टीम में आया था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि मुझे 15-20 मैच खेलने को मिलेंगे।" विराट ने कहा कि मैं जानता था कि मुझे 3-5 ही मौके मिलेंगे, जिसमें मुझे खुद को साबित करना है।

हर खिलाड़ी को कुछ अलग करने का सोचना होगा- विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि हम टी-20 विश्व कप से पहले करीब 30 टी-20 मैच खेलेंगे तो ऐसे में जो खिलाड़ी टीम में आएं, उन्हें ये सोचना होगा कि मुझे अलग छाप छोड़नी है। टी-20 विश्व कप के लिए टीम के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "हमारा मानना है कि टी-20 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप, दोनों ही हमारे ध्यान में हैं क्योंकि दोनों ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "समय-समय पर इसीलिए युवाओं को मौका दिया जा रहा है ताकि सही टीम संयोजन का चुनाव किया जा सके। हमें उन खिलाड़ियों को तलाशना होगा जो टीम को आगे लेकर जा सके।"