
किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ा, डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर विराट
नई दिल्ली।विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेल महान सचिन तेंदुलकर को सबसे तेज 24 टेस्ट शतक बनाने के मामले में पछाड़ दिया है। हलाकि इस मामले में वह एक बल्लेबाज से कोसों पीछे रह गए। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन विराट ने 184 गेंदों में 7 चौकों के साथ शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही विराट ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारत पृथ्वी शॉ के शतक और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से मजबूत स्थिति में था।
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड-
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए 123 पारियों में अपना 24वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। हलाकि वह सर डॉन ब्रैडमैन से कहीं पीछे रह गए। ब्रैडमैन ने 24 टेस्ट शतक मात्र 66 पारियों में बनाए थे।
66 डॉन ब्रैडमैन
123 विराट कोहली
125 सचिन तेंदुलकर
128 सुनील गावस्कर
132 मैथ्यू हेडेन
135 मोहम्मद यूसुफ़
विवियन रिचर्ड्स के बराबर पहुंचे विराट-
विराट कोहली ने 24वां शतक जड़कर वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के 24 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के साथ वीरेंदर सहवाग, स्टीव स्मिथ, केविन पीटरसन, जस्टिन लैंगर और जावेद मियांदाद के भी 23 शतक थे, लेकिन अब विराट ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने विवियन रिचर्ड्स के साथ मोहम्मद युसूफ और ग्रेग चैपेल के 24 शतकों की बराबरी कर ली है।
भारत में सबसे तेज 3000 रन-
विराट ने भारत में सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट ने पुजारा के बराबर 53 पारियां खेलकर भारत में 3000 रन पूरे किए हैं। यह हैं सबसे तेज भारत में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी। 53 चेतेश्वर पुजारा/ विराट कोहली
55 सचिन तेंदुलकर
56 मोहम्मद अज़हरुद्दीन
59 वीरेंदर सहवाग
Published on:
05 Oct 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
