18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS WI: विराट कोहली ने जड़ा 24वां शतक, साथ ही रच दिए कई और बड़े कीर्तिमान

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 05, 2018

virat kohli

IND VS WI: विराट कोहली ने जड़ा 24वां शतक, साथ ही रच दिए कई और बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां शतक जड़ दिया है। रनमशीन कहे जाने वाले विराट ने यह शतक अपने 71वें मैच में लगाया है। विराट कोहली ने ये रन 184 गेंदों में 7 चौकों संग बनाए हैं। इसके साथ ही विराट ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारत पृथ्वी शॉ के शतक और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक से मजबूत स्थिति में था। विराट ने बनाए यह बड़े रिकॉर्ड-


विवियन रिचर्ड्स के बराबर पहुंचे विराट-
विराट कोहली ने 24वां शतक जड़कर वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के 24 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के साथ वीरेंदर सहवाग, स्टीव स्मिथ, केविन पीटरसन, जस्टिन लैंगर और जावेद मियांदाद के भी 23 शतक थे, लेकिन अब विराट ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने विवियन रिचर्ड्स के साथ मोहम्मद युसूफ और ग्रेग चैपेल के 24 शतकों की बराबरी कर ली है।

भारत में सबसे तेज 3000 रन-
विराट ने भारत में सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट ने पुजारा के बराबर 53 पारियां खेलकर भारत में 3000 रन पूरे किए हैं। यह हैं सबसे तेज भारत में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी।
53 चेतेश्वर पुजारा/ विराट कोहली
55 सचिन तेंदुलकर
56 मोहम्मद अज़हरुद्दीन
59 वीरेंदर सहवाग


घर में सबसे तेज 3000 रन बनाने में चौथे पर कोहली-
घर में सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का चौथा स्थान है। इस मामले में यह बल्लेबाज इन दोनों से ऊपर हैं-
37 सर डोनाल्ड ब्रैडमैन
49 जावेद मियांदाद/ स्टीव स्मिथ
51 गैरी सोबर्स/ मोहम्मद यूसुफ़/ मैथ्यू हेडेन
53 ब्रायन लारा/ चेतेश्वर पुजारा/ विराट कोहली