25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोहली डीजर्व नहीं करते…. ,’ विराट को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया विवादित बयान, भड़के फैंस

आकाश चोपड़ा ने फैब 4 को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा कि कोहली जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं वे अब फैब 4 में रहना डीजर्व नहीं करते और अब दुनिया में फैब थ्री हैं।

2 min read
Google source verification
kohli_virat.png

Virat Kohli Akash Chopra Fav four: पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कोहली के हालिया फॉर्म को देखते हुए चोपड़ा का मानना है कि कोहली फैब 4 में रहना डीजर्व नहीं करते और अब दुनिया में फैब थ्री हैं। उनके इस बयान के बाद कोहली फैंस ने चोपड़ा को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया है और निशाना साध रहे हैं।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, ''केन और जो रूट फैब 4 में हैं, उनको लेकर कोई सवाल नहीं है। स्टीव स्मिथ जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 6 शतक उन्होंने साल 2020 से लेकर जुलाई 2023 के बीच में लगा चुके हैं। उनका औसत 50 के आस-पास रहा है। उनको लेकर भी मेरे मन में कोई सवाल नहीं है। लेकिन विराट कोहली और डेविड वॉर्नर अब शक के घेरे में आ गए हैं। ये अब फैब 4 में नहीं हैं। अब सिर्फ फैब 3 ही हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि आप इस ग्रुप में बाबर आजम का नाम जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि हाल में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा किया है, लेकिन फिर भी वो इस वक्त इस ग्रुप में जुड़ने के लायक नहीं हैं। उनके इस बयान पर कोहली फैंस और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने लगे। एक ने लिखा, 'अब 10 टेस्ट मैच खेलने वाले बताएंगे कि 75 शतक मारने वाला दिग्गज क्या डीजर्व करता है और क्या नहीं।'

एक अन्य फैन ने लिखा, 'आकाश चोपड़ा जी कोहली अपने खराब फॉर्म में भी आपसे अच्छा खेलता है।' टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली का प्रदर्शन 2020 के बाद से ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वो अब तक सिर्फ एक टेस्ट शतक लगा पाए हैं और उनका औसत सिर्फ 29.69 का रहा है। वहीं विराट कोहली इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और टीम इंडिया को वहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।