
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इस मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सरफराज खान का विकेट विवादों में आ गया और चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपना शतक पूरा करने की कोशिश में सरफराज को रनआउट करा दिया। अपने पहले ही मैच में सरफराज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंद पर अर्धशतक ठोका। सरफराज जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वे आज शतक लगाकर ही मानेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।
82वें ओवर में जडेजा जब 99 के स्कोर पर थे तब एंडरसन की गेंद पर उन्होंने मिड ऑन पर शॉट खेला और रन के लिए कॉल किया। जडेजा के कॉल पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सरफराज क्रीज़ से बाहर आ गए। लेकिन तभी जडेजा ने रन लेने से इंकार कर दिया। सरफराज ने वापस क्रीज़ में जाने की कोशिश की लेकीन मिड ऑन पर खड़े मार्क वुड ने बिना कोई गलती किए सटीक थ्रो से स्टम्प बिखेर दिये।
यह पहली बार नहीं है जब जडेजा ने ऐसा कुछ किया है। हैदराबाद में खेले गए इसी सीरीज के पहले मुक़ाबले में जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन को रनआउट कराया था। जिसके बाद अश्विन जडेजा पर भड़क गए थे। पूरा वाकया भारत की पहली पारी के 91वें ओवर में हुआ। उस ओवर की तीसरी गेंद को अश्विन कवर की ओर खेलकर सिंगल के लिए दौड़ पड़े। अश्विन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दौड़ते हुए चले आए। उधर जडेजा भी रन लेने के लिए थोड़ा आगे बढ़े लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया और अपने क्रीज में लौट आए।
ऐसा ही कुछ जडेजा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी किया था। जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान एक टेस्ट मैच में जडेजा ने शतक लगाकर खेल रहे कोहली को रनआउट कराया था। भारतीय पारी के 99वें ओवर में जब लेग साइड में टैप कर कोहली ने रन चुराना चाहा तो जडेजा ने उनका भरपूर साथ दिया। लेकिन तभी जडेजा रन लेने में थोड़ा असहज नज़र आए और दोनों के बीच तालमेल बिगड़ गया।
दो कदम दौड़ने के बाद कोहली थोड़ा रुके, मगर जब उन्होंने जडेजा को देखा तो उन्होंने फिर से तेजी से दौड़ लगाई। लेकिन वे अल्जारी जोसेफ के थ्रो से बच ना पाए और रन आउट हो गए। कोहली के इस रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रविंद्र जडेजा को कसूरवार ठहराने लगे।
Published on:
15 Feb 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
