scriptIPL 2024, Orange Cap: विराट कोहली ने दूसरी बार जीती ऑरेंज कैप, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय | Virat kohli won the orange cap in IPL 2024 second time scoring most runs in a season | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024, Orange Cap: विराट कोहली ने दूसरी बार जीती ऑरेंज कैप, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

कोहली ने इस सीजन 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की बेहतरीन औसत से 741 रन बनाए हैं। इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास में दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय और दो सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 10:47 pm

Siddharth Rai

Virat kohli won Orange Cap, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भले ही इस साल भी खिताब न जीत पाई हो। लेकिन उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 700 से ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है।

कोहली ने इस सीजन 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की बेहतरीन औसत से 741 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.69 का रहा। कोहली ने इस सीजन पांच अर्धशतक और एक शतक भी लगाया। उन्होंने आईपीएल 2024 में 62 चौके और 38 छक्के लगाए। इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास में दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय और दो सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने इससे पहले आईपीएल 2016 में 16 मैचों की 16 पारियों में 81.08 की शानदार औसत से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक ठोके थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। गायकवाड़ ने इस सीजन 14 मैचों की 14 पारियों में 53 के औसत से 583 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग हैं। पराग ने 56.70 की औसत से 567 रन बानये हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेवीस हेड चौथे नंबर पर हैं। हेड ने इस सीजन 15 मैचों में 40.50 की औसत से 567 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.55 का रहा है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पांचवे नंबर पर हैं। सैमसन ने 16 मैचों की 15 पारियों में 48.27 की औसत से 531 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.46 का रहा है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024, Orange Cap: विराट कोहली ने दूसरी बार जीती ऑरेंज कैप, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो