19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट ने जयसूर्या को पीछे छोड़ा, धोनी के 300 वनडे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में 131 रन ठोककर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनत जयसूर्या

2 min read
Google source verification
dhone, virat

कोलंबो: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरूवार को शानदार 131 रन ठोककर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया और तीसरे नंबर पर पहुंच गये। विराट का 193 मैचों में यह 29वां शतक है। उन्होंने मात्र 96 गेंदों पर 131 रन की पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाये।

जयसूर्या 433 मैचों में 28 शतक

विराट इस मैच से पहले तक जयसूर्या की बराबरी पर थे जिनके 433 मैचों में 28 शतक हैं। विराट से आगे अब आस्ट्रेलिया के रिकी पोंङ्क्षटग और हमवतन सचिन तेंदुलकर हैं। पोंङ्क्षटग ने 375 मैचों में 30 शतक और सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक बनाये हैं। विराट जिस गति से शतक बना रहे हैं उससे सचिन का रिकार्ड ज्यादा दूर नहीं लगता है। विराट ने इसी के साथ मौजूदा वर्ष में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। विराट के इस सत्र में 17 मैचों में 907 रन हो गये हैं जिनमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। डू प्लेसिस के 16 मैचों में 814 रन और रूट के 14 मैचों में 785 रन हैं।

धोनी के सचिन के 463 वनडे

इस बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में उतरने के साथ अपने शानदार करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन गये हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (463) , राहुल द्रविड़(340), मोहम्मद अजहरूद्दीन(334), सौरभ गांगुली(308) और युवराज सिंह (301) हैं। धोनी ने इस मैच से पहले तक 299 मैचों में 51.93 के औसत से 9608 रन बनाये हैं जिसमें 10 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें नाबाद 183 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है जो उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी। टीम इंडिया में कैप्टन कूल के नामसे जाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अनेकों मैचों में अपने शानदार खेल से जीत विपक्षी टीमों के मुंह से निकाल भारत को जीत दिलाई है।