5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले पत्नी अनुष्का संग ऐसे वक्त बिता रहे हैं विराट, देखें तस्वीरें

West Indies दौरे से लौटने के बाद विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल का इमोजी बनाकर यह तस्वीर डाली है।

2 min read
Google source verification
virat anushka

मुंबई : वेस्टइंडीज ( West Indies cricket team ) के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) इन दिनों आराम फरमा रहे है। इस खाली वक्त का सदुपयोग वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिताकर कर रहे हैं। मंगलवार की देर रात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड स्टार और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर डाली है तो वहीं अनुष्का ने बुधवार को बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें अपने ट्विटर पर डाली है।

सोमवार को ही विंडीज से मुंबई आए हैं विराट

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोमवार को ही विंडीज से मुंबई आए हैं। हालांकि विराट और अनुष्का ने जो तस्वीर डाली है, इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि यह कहां की है। वैसे विराट और अनुष्का की डाली ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं और खूब देखी जा रही हैं।

दिल्ली के इस स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड का अनावरण, टीम इंडिया की रहेगी मौजूदगी

विराट शर्टलेस तो अनुष्का बिकिनी में हैं

इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में विराट कोहली शर्टलेस हैं, तो वहीं अनुष्का शर्मा बिकिनी में नजर आ रही हैं। विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ दिल का इमोजी बनाया है।

अनुष्का ने सिंगल की तस्वीर डाली

विराट के इस तस्वीर को डालने के बाद बुधवार को अनुष्का शर्मा ने भी बिकिनी में अपनी सिंगल तस्वीरें डाली है। इसमें भी वह किसी बीच पर ही नजर आ रही हैं। अपनी इन तस्वीरों पर उन्होंने वॉटर बेबी का कैप्शन दिया है।

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका का करना है सामना

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज खेलनी है।

मुख्य कोच के दूसरे कार्यकाल में रवि शास्त्री का ध्यान बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने पर

15 सितंबर से शुरू हो रहा है टी-20 सीरीज

सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा और तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलूरु में खेला जाएगा।

फिरोजशाह में होगा 'विराट स्टैंड' का अनावरण

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पूरी टीम इंडिया 12 सितंबर को दिल्ली आएगी। इस दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में विराट कोहली के नाम पर एक स्टैंड का अनावरण होना है।