30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्या ने 19 मैच के बाद जड़ा शानदार अर्धशतक तो वीरेंद्र सहवाग ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

Virender Sehwag on Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। वर्ल्ड कप से पहले सूर्या के फॉर्म में लौटने से उनके फैंस के साथ ही पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बेहद खुश हैं। उन्‍होंने सूर्या को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है।

2 min read
Google source verification
virender-sehwag-makes-this-big-prediction-after-suryakumar-yadav-hit-a-fifty-in-india-vs-australia-1st-odi.jpg

सूर्या ने 19 मैच के बाद जड़ा शानदार अर्धशतक तो वीरेंद्र सहवाग ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी।

Virender Sehwag on Suryakumar Yadav : मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्‍ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक लगाकर सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। लंबे समय से आलोचना झेल रहे सूर्या के बल्‍ले से 19 वनडे बाद हॉफ सेंचुरी आई है। उन्होंने छठे नंबर पर उतरते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और 49 गेंदों में 50 रन बनाए। ये उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। वर्ल्ड कप से पहले सूर्या के फॉर्म में लौटने से उनके फैंस के साथ ही पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बेहद खुश हैं। उन्‍होंने सूर्या को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है।


वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि सूर्या आगामी दिनों में टीम इंडिया के लिए एक एसेट साबित होंगे। उन्होंने सूर्यकुमार को एक्स फैक्टर बताया है। सहवाग ने एक्स पर लिखा कि सूर्या के लिए खुश हूं। निश्चित तौर पर वह एक्स फैक्टर हैं। सूर्या जिस गियर में खेल सकते हैं, काफी खिलाड़ियों के पास उस गियर में खेलने की क्षमता नहीं है। उनके पास विरोधी टीमों के मन में खौफ पैदा करने की काबिलियत है। यह अच्छा है कि हम उसके साथ रहे और वह एक एसेट होंगे।

590 दिन बाद आया अर्धशतक

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए वनडे में डेब्‍यू जुलाई 2021 में किया था। इसके बाद अब तक वह 28 वनडे में सिर्फ 3 अर्धशतक ही लगा सके हैं। आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली से पहले उनके बल्‍ले से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी 2022 का अर्धशतक निकला था। उन्‍होंने 590 दिन बाद 19 पारियों के बाद ये अर्धशतक लगाया है।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत


खुद बताया कहां कर रहे थे गलती

सूर्या ने अर्धशतक लगाने के बाद खुद बताया कि वह कहां गलती कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि वह जल्‍दबाजी करने में आउट हो रहे थे। उन्‍होंने कहा कि जब उन्‍होनें इस फॉर्मेट में खेललना शुरू किया तो वह अंत तक बल्‍लेबाजी करते हुए खेल खत्‍म करने का प्रयास कर रहे थे। दुर्भाग्‍य से वह इस बार ऐसा नहीं कर सके। हालांकि वह परिणा से खुश हैं। वह सोच रहे थे कि वनडे में उनके साथ क्‍या हो रहा है, गेंद वही, गेंदबाजज वही और टीम भी वही थी।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका, भारत का वीजा नहीं मिलने से धरी रह गईं तैयारियां

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग