22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर बल्‍लेबाजी करना चाहते हैं विवियन रिचडर्स

विव ने कहा कि भारत के पास शानदार बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन जिसे रोल मोडल कहा जाए वह हैं सुनील गावस्कर। वह भारतीय बल्लेबाजी के गॉडफादर हैं।

2 min read
Google source verification
vivian richards

कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर बल्‍लेबाजी करना चाहते हैं विवियन रिचडर्स

कोलकाता : वेस्टइंडीज और दुनिया के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक सर विवियन रिचडर्स इन दिनों भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक साक्षात्‍कार में उन्‍होंने कहा कि वह वर्तमान समय के बेहतरीन ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन और भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का सामना करना पसंद करते। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज इस समय कोलकाता में अमरीकन यूनिवर्सिटी ऑफ एंटिगा कॉलेज ऑफ मेडिसन के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर आए हैं। यह मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप का हिस्सा है।

लॉयन और कुलदीप की तारीफ की
रिचडर्स ने कहा कि वह नाथन लॉयन का सामना करना पसंद करेंगे। विव ने कहा कि उन्‍हें ऑफ स्पिनरों को खेलना पसंद है, इसलिए उनके खिलाफ उन्‍हें चुनौती पेश करने में मुझे मजा आएगा। इसके अलावा इंग्‍लैंड के ग्रीम स्‍वान और भारत के कुलदीप यादव हैं, जो चाइनामैन फेंकते हैं। उनकी पसंदीदा की सूची में यह भी शामिल हैं।

आज के बल्‍लेबाज की तकनीक नहीं है अच्‍छी
विव ने कहा कि आज के दौर में बल्लेबाज तकनीक में कई बार मात खा जाते हैं, वह भी उन तेज गेंदबाजों के सामने जो टी-20 के कारण टेस्ट क्रिकेट में औसत होते हैं।
बता दें कि विव उस दौर में खेला करते थे, जब उनके प्रतिद्वंद्वी टीमों में जेफ थॉमसन, इमरान खान, डेनिस लिली, कपिल देव और बॉब विलिस जैसे बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज होते थे। वैसे गेंदबाज अब नहीं दिखते। विव ने कहा कि कुछ गेंदबाज तो सिर्फ चार ओवर फेंकते हैं, वह भी इसलिए क्‍योंकि वह ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेल रहे होते हैं। इसलिए जब टेस्ट क्रिकेट में आपके सामने एक ऐसा गेंदबाज आता है, जो थोड़ी तेज गेंद फेंकता है तो बल्लेबाजों को उसका सामना करने में काफी मुश्किल होती है। विव ने यह भी कहा कि आज के बल्लेबाज बाउंसर को अच्छे से नहीं खेल पाते हैं, क्योंकि आज के दौर में वह लगातार इस तरह की गेंदें नहीं खेलते हैं।

टी-20 है इसका कारण
विव ने कहा कि उनके हिसाब से ऐसा टी-20 क्रिकेट के कारण हो रहा है, जो आज के समय में सबसे बड़ी ध्यान भटकाने वाली चीज है। खिलाड़ियों को चार ओवर फेंकना पसंद है। मुझे लगता है कि अंत में यह खेल के प्रतिस्पर्धी व्यवहार को खत्म कर देगी। आप टेस्ट मैच देख लीजिए, कुछ खिलाड़ियों को चोट लग जाती है। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि कहीं न कहीं तकनीक कमजोर है। इसलिए आप औसत गेंदबाजों के खिलाफ चोटिल हो रहे हैं।

विराट को बताया शानदार
रिचडर्स से जब पूछा गया कि क्या उनके जमाने के मुकाबले में आज विराट कोहली, जोए रूट, केन विलियम्‍सन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने में आसानी होती? इस पर उन्‍होंने कहा कि वह यह नहीं कह सकते। यह खिलाड़ी अपने तरह से शानदार हैं। उन्‍होंने आज के जमाने में खेले जाने वाले शॉट को लाजवाब बताया।

गावस्‍कर को बल्‍लेबाजी का गॉडफादर तो चंद्रशेखर को सबसे मुश्किल गेंदबाज कहा
विव ने कहा कि भारत के पास शानदार बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन जिसे रोल मोडल कहा जाए वह हैं सुनील गावस्कर। वह भारतीय बल्लेबाजी के गॉडफादर हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर आते हैं और उनके बाद विराट कोहली हैं। भारत इन लोगों के साथ काफी खुश होगा। सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि भगवत चंद्रशेकर और डेनिस लिली ये दो गेंदबाज उनकी सूची में पहले आते हैं। इनके अलावा भी उनके जमाने में काफी अच्छे गेंदबाज थे।