28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन की हाँ में हाँ मिलाकर वकार ने दिया बड़प्पन का परिचय

रिवर्स स्विंग के महारथी पाकिस्तान के वकार युनूस ने सचिन का समर्थन करते हुए कहा है कि...

2 min read
Google source verification
sachin icc waqar

सचिन की हाँ में हाँ मिलकर वकार ने दिया बड़प्पन का परिचय

नई दिल्ली । क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हालिया मैचों में बने रनों के अम्बार पर चिंता जताई है । सचिन ने ट्वीट करके कहा एक मैच में दो नई गेंदों का प्रयोग करना नाकामी को न्योता देने जैसे है ।

सचिन ने बॉलर्स के लिए जताई चिंता
इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 50 ओवर में 481 रन बना डाले थे। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा है 'वनडे में दो नई गेंदों का प्रयोग नाकामी को न्यौता देने जैसा है। गेंद को उतना समय ही नहीं मिलता कि रिवर्स स्विंग मिल सके। डैथ ओवरों में हमने लंबे समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी।' इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट पर 481 रन बनाए। अगले वनडे में 311 रनों का लक्ष्य 45 ओवरों में हासिल कर लिया। गेंदबाजों के लिए ऐसे ODI मैचों में कुछ बचा ही नहीं है अब वो नए प्रयोग नहीं करते बस बचना चाहतें हैं ।


वकार ने भी मिलाई सचिन की हाँ में हाँ
रिवर्स स्विंग के महारथी पाकिस्तान के वकार युनूस ने सचिन का समर्थन करते हुए कहा है कि 'यही वजह है कि अब आक्रामक तेज गेंदबाज नहीं मिलते सभी रक्षात्मक खेलते हैं। मैं तेंदुलकर से पूरी तरह सहमत हूं। रिवर्स स्विंग लुप्त होती जा रही है ।' अगर गेंदबाजों के लिए ऐसे ही विपरीत नियम बनते रहे तो कोई गेंदबाजी करना क्यों चाहेगा। आईसीसी ने अक्टूबर 2011 में वनडे में दो नई गेंदों का प्रयोग शुरू किया था। उसके बाद से ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बड़े और बड़े स्कोर देखने को मिले हैं ।

बढ़ते बल्लेबाजों के प्रभाव से घट रही है गेंबाजी के लिए युवाओं की रूचि

लगातार बल्लेबाजों के सपोर्ट में बन रहे नियमों के कारण क्रिकेट का खेल अब बस बल्लेबाजों के लिए ही बनता जा रहा है । क्रिकेट तब तक रुचिपूर्ण और न्यायसंगत लगता है जब तक दोनों विभागों की बराबरी के मौके मिले । युवओं में आज बल्लेबाजी को लेकर रूचि है कोई गेंदबाजी नहीं करना चाहता क्योकि कोई अच्छा गेंबाज वर्ल्ड क्रिकेट में दिख नहीं रहा ।आईसीसी को इस विषय में क्रिकेट के भविष्य को लेकर सोचना चाहिए और जल्द ही कुछ कड़े कदम उठा कर नए नियमों के साथ गेंदबाजों के लिए इस खेल को फेयर करा चाहिए ।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग