20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेंदबाजी के दौरान वाशिंगटन सुंदर ने की ये हरकत, नाराज़ हुए रोहित शर्मा, मुक्का तान बीच मैदान दौड़ाया

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी के दौरान रोहित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मुक्का मारने के लिए दौड़ गए।

2 min read
Google source verification

India vs Srilanka: रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम 32 रनों से हार गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ भारत के इस सीरीज को जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है। यहां से या तो सीरीज 1-1 से ड्रा होगी या श्रीलंका स्वीप करेगा।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी के दौरान रोहित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मुक्का मारने के लिए दौड़ गए। दरअसल 33वां ओवर करने आए सुंदर पहली गेंद कराने से अपना रनअप मिस कर गए और रुक गए। इसके बाद गेंद कराई, डॉट हुई। दूसरी गेंद कराने से पहले सुंदर ने दो बार अपने रनअप में गड़बड़ी की। पहले दो बार तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार रनअप मिस किया तो स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा उनकी तरफ मुक्का तान कर दौड़ गए।

रोहित का असल में मुक्का मारने का इरादा नहीं था, ये सब मजाकिया अंदाज में किया गया था। सुंदर ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। बता दें श्रीलंका को 240 पर रोकने के बाद भी भारत यह मैच हार गया।

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के बल्ले से 35 रन निकले। भारत ने अपना पहला विकेट 97 रनों पर खोया।

अच्छी शुरुआत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते भारत इस मैच को नहीं बचा सका। विराट कोहली ने 19 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने भी 7 और शून्य रन ही बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल ने 44 अच्छे रन बनाए थे।

श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की, और 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वांडरसे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। इससे पहले सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।