18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसीम अकरम की लताड़ के बाद PCB ने सुधारी गलती, इमरान खान को डॉक्यूमेंट्री में नहीं शामिल करने का बताया अजीब कारण

पाकिस्तान क्रीककेट बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास और अचीवमेंट पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कप्तान इमरान खान को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन वसीम अकरम और फैंस की आलोचना के बाद पीसीबी ने गलती मानते हुए नया वीडियो जारी किया है।

2 min read
Google source verification
pcb.png

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 14 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को दर्शाते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो क्लिप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी अचीवमेंट और उन्हें हासिल करने वाले सभी दिग्गज क्रिकेटरों की तस्वीरें शामिल थी। लेकिन इसमें पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर और पूर्व वजीरे आजम इमरान खान को इसमें शामिल नहीं किया गया था। जिसकी पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आलोचना की थी।

आलोचना के अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने भी बोर्ड को जमकर लताड़ा था। इस बेइज्जती के बाद पीसीबी को इस वीडियो को डिलीट करना पड़ा और अब उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें इमरान खान को जगह मिली है। वीडियो में इमरान के नहीं होने पर वसीम ने ट्वीट कर लिखा था, 'श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी उड़ानों और कई घंटों के ट्रेवल के बाद, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मैंने महान इमरान खान को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी की छोटी क्लिप देखी... राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत इकाई के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया... पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।'

पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा, 'पीसीबी ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए एक प्रचार अभियान शुरू किया है। एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था। लंबाई के कारण वीडियो छोटा था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे। इसे वीडियो के पूर्ण संस्करण में ठीक कर दिया गया है।'मगर पीसीबी ने नए वीडियो से वसीम अकरम को ही गायब कर दिया है जो पहले वाले वीडियो में मौजूद थे।

इमरान खान को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर और खेल के महानतम ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1992 में एमसीजी में पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप जिताया। दो दशक लंबे राजनीतिक करियर के बाद 2018 में इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया था, लेकिन पिछले साल संसद में अविश्वास मत के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान तब से मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और एक जानलेवा हमले के प्रयास के बाद घायल हो गए हैं। दस दिन पहले इमरान को गिरफ्तार किया गया और भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी।