
शेन वाटसन ।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की जल्द घोषणा करने वाले हैं। यह सूचना चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन की ओर से दी गई है। इसका मतलब है कि अगले आईपीएल संस्करण में वे नहीं खेलेंगे। वॉटसन आखिरी बार 29 अक्टूबर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले थे। इस सीजन में इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 11 मैच खेले और दो अर्धशतकों की मदद से 299 रन बनाए।
रिपोर्ट के अनुसार सीएसके टीम प्रबंधन के सूत्रों ने कहा कि शेन वॉटसन ने खिलाड़ियों और अधिकारियों से कहा कि वह अब क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद वे आधिकारिक रूप से घोषणा करेंगे ।
39 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में तीन टीमों के लिए 145 मैच खेले। उसने स्ट्राइक रेट 137.91 से 3874 रन बनाए । उन्होंने चार शतक जड़े और अपने 92 आईपीएल विकेटों के बीच तीन हैट्रिक भी ली। सीएसके 11 सत्रों में पहली बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 14 मैचों में 12 अंक प्राप्त किए। किंग्स इलेवन पंजाब पर नौ विकेट की व्यापक जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने रविवार को कहा कि टीम को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए कोर ग्रुप में बदलाव की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शायद यह समय इस टीम को अगली पीढ़ी को सौंपने का वक्त आ गया है।
Updated on:
02 Nov 2020 09:52 pm
Published on:
02 Nov 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
