30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टइंडीज ने बनाए 79 रन, साउथ अफ्रीका ने बना दिए 80 लेकिन मैच हो गया टाई, जानें कौन सा नियम हुआ लागू

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का एक ही मैच पूरी तरह संपन्न हो पाया। अगले मुकाबले में बारिश ने खलल डाला तो तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो पाया और चौथा मुकाबला रद्द करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
WCL 2025 WI vs SA Match Tied (Photo- WCL Website)

WCL 2025 WI vs SA Match Tied (Photo- WCL Website)

WCL 2025 WI vs SA Highlights: बर्मिंघम में शनिवार को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के इस सीजन का दूसरा मुकाबला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 11 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 79 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने जवाब में 80 रन बना लिए लेकिन मैच टाई हो गया। साउथ अफ्रीका ने ये 80 रन 1 ओवर में ही बनाए लेकिन 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि टाई होने की वजह कुछ और है। चलिए मैच की पूरी कहानी जानते हैं।

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और जल्द ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। विकेटों के पतझड़ के बीच बारिश भी शुरू हो गई और मैच को घटाकर 11 ओवर का कर दिया गया। वेस्टइंडीज ने इन 11 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 79 रन बनाए। लिंडल सिमंस और वॉल्टन ने क्रमश: 28 और 27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। क्रिस गेल 2 रन बनाकर आउट हो गए तो कायरन पोर्लार्ड का खाता तक नहीं खुला।

DL मैथड से मिला 81 का लक्ष्य

अब मैच के शुरु होने के पहले बारिश हुई होती और ओवर कम किए गए होते तो साउथ अफ्रीका को 80 रन का लक्ष्य ही मिलता लेकिन जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी कर रही थी तब बारिश हुई और इस वजह से डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और साउथ अफ्रीका को 80 की बजाय 81 रन का लक्ष्य मिला।

साउथ अफ्रीका 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और रिचर्ड लेवी के साथ कप्तान एबी डिविलियर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। सारेल इर्वी और जेपी डुमनी की पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन आखिरी ओवर 9 रन की जगह सिर्फ 8 रन बने और साउथ अफ्रीका के 2 विकेट भी गिर गए, जिससे टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मैच टाई हो गया। टाई इसलिए हुई क्योंकि डकवर्थ लुईस के नियम से वेस्टइंडीज के 79 रन को बढ़ाकर 80 कर दिया गया था और साउथ अफ्रीका की टीम 80 रन ही बना सकी।

बॉल आउट में साउथ अफ्रीका जीता

टाई मैच के बाद सुपर ओवर की जगह बॉल आउट किया गया। क्योंकि इस टूर्नामेंट में सुपर ओवर का नियम नहीं है। बॉल आउट में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी और 2 अंक हासिल कर लिए। इसके बाद खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया तो रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी रद्द कर दिया गया।