5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल के खेलमंत्री ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक, 88 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Ranji Trophy: मनोज तिवारी की 136 रनों की पारी सेमीफाइनल से पहले बंगाल के लिए अच्छा संकेत दे गई। तिवारी ने 185 गेंदों पर 19 चौके और 2 सिक्स की मदद से 136 रनों की पारी खेली।

2 min read
Google source verification
khel__manti.png

बंगाल सरकार सरकार के खेल मंत्री मनोज तिवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने शुक्रवार को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। 88 साल के रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी राज्य के मंत्री ने टूर्नामेंट में शतक लगाया हो। उनके इस शतक की मदद से मैच ड्रॉ हो गया और पहली पारी की बढ़त के आधार पर बंगाल ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

बंगाल ने चौथे दिन 475 रन की बढ़त के बावजूद दूसरी बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खेल अंतिम दिन जल्दी समाप्त हो गया जब बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 318 रन बनाए और दोनों टीमों ने हाथ मिलाने का फैसला किया।

पांचवें दिन मनोज तिवारी की 136 रनों की पारी सेमीफाइनल से पहले बंगाल के लिए अच्छा संकेत दे गई। तिवारी ने 185 गेंदों पर 19 चौके और 2 सिक्स की मदद से 136 रनों की पारी खेली। हालांकि वे इस मैच में रनआउट हो गए। तिवारी ने पहली पारी में भी 73 रन बनाए थे।

उनके अलावा, शाहबाज अहमद (46), अनुस्टुप मजूमदार (38) और अभिषेक पोरेल (34) जैसे बंगाल के अन्य बल्लेबाजों का बहुमूल्य योगदान था।

दूसरी ओर, दो पारियों में झारखंड की गेंदबाजी में शाहबाज नदीम (175 रन पर 2 विकेट और 59 रन पर 5 विकेट) और बल्ले के साथ, विराट सिंह का वन-मैन शो था क्योंकि उन्होंने नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी जब झारखंड ने बल्लेबाजी की थी।

झारखंड की टीम 298 रन पर सिमट गई, जिसमें शाहबाज अहमद और सायन मंडल ने चार-चार विकेट झटके। बंगाल की पहली पारी में शाहबाज अहमद ने भी 78 रनों की पारी खेली, क्योंकि बंगाल ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 773 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें टीम ने 219 ओवर खेले।

बंगाल अब सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से खेलेगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और उत्तर प्रदेश का आमना-सामना होगा। दोनों मैच 14 जून से बेंगलुरु में शुरू होंगे।