
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की बड़ी घोषणा, वर्ल्ड कप के बाद लेगा संन्यास
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ( Chris Gayle ) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ डकवर्थ-नियम लुइस नियम के अनुसार छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में गेल ने दमदार बल्लेबाजी की और महज 41 गेंदों में 72 रन बनाए।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, "मैं संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा।"
आपको बता दें कि इससे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के शुरू होने से पहले गेल ने कहा था कि वे इस क्रिकेट महाकुंभ के बाद संन्यास ले लेंगे। इसके बाद जब वर्ल्ड कप खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। अब एक बार फिर गेल अपने बात से पलट गए हैं।
मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "मेरे जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है।"
भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा और तीसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था। सीरीज में मैन ऑफ द दूर्नामेंट का खिताब भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया गया।
Updated on:
15 Aug 2019 12:42 pm
Published on:
15 Aug 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
