30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI 1st Test : वेस्‍टइंडीज ने लंच तक 64 के स्‍कोर पर गंवाए 4 विकेट, अश्विन की शानदार गेंदबाजी

IND vs WI 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे टेस्‍ट में इंडीज टीम ने लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। एलिक अथानाज 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

2 min read
Google source verification
ravichandran-ashwin_1.jpg

वेस्‍टइंडीज ने लंच तक 64 के स्‍कोर पर गंवाए 4 विकेट, अश्विन की शानदार गेंदबाजी।

IND WI 1st Test Updates : वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम आज 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लंच तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। फिलहाल एलिक अथानाज 26 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक सफलता प्राप्‍त की है।


वेस्‍टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाजों कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने अच्‍छी शुरुआत की और तेज गेंदबाजों के सामने 12 ओवर में टीम का स्कोर 30 के पार पहुंचा दिया। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन 13वां ओवर लेकर आए और पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। इस तरह वेस्‍टइंडीज को पहला झटका 31 रन के स्कोर पर लगा। तेजनारायण ने 44 गेंदों का सामना करते हुए महज 12 रन बनाए।

अश्विन ने ही दिया दूसरा झटका

कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका भी अश्विन ने ही 38 रन के स्कोर पर दिया। अश्विन के 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर इंडीज के कप्तान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। क्रेग ब्रेथवेट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट 47 के स्कोर पर रेमन रीफर के रूप में गिरा। रेमन 18 गेंद में महज 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों लपके गए। वेस्‍टइंडीज का चौथा विकेट 64 रन के स्‍कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड के रूप में गिरा। जर्मेन महज 14 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।

भारत के लिए यशस्वी और ईशान किशन ने किया टेस्‍ट डेब्‍यू

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से एक दिन पहले ही यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। टॉस से पहले रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को डेब्‍यू कैप सौंपी। उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। केएस भरत के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को यह मौका दिया गया है। देखने वाली बात ये होगी कि वह इस मौके को भुनाने में कितने कामयाब होते हैं।

वेस्‍टइंडीज के लिए एलिक अल्थानाज़ का टेस्‍ट डेब्‍यू

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज की टीम में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। वेस्‍टइंडीज ने रोस्टन चेज़ जैसे बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। इसके साथ ही युवा बल्लेबाज एलिक अल्थानाज़ का टेस्‍ट डेब्‍यू कराया गया है। इसके साथ ही ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने भी लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी की है।

Story Loader