
shoiab akhtar and Irfan Pathan
जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है खेल का रोमांच अपने चरम पर होता है। कई बार तो स्थिति यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में उलझते भी नजर आते हैं। क्रिकेटर इरफान पठान ने भारत—पाक के बीच हुए एक मैच का मजेदार किस्सा सुनाया। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2004 में पाकिसतान के दौरे पर गई थी। यहां दोनों टीमों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। सीरीज का पहला और दूसरा मैच ड्रा रहा, लेकिन तीसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और सीरीज जीत ली। इस सीरीज में इरफान पठान की बेहतरीन बल्लेबाजी से परेशान होकर पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने उन्हें अगवा करने की धमकी तक दे डाली थी।
शोएब अख्तर को किया परेशान
सीरीज का दूसरा मैच फैसलाबाद में खेला गया था। यहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 603 रन बनाए थे। मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और इरफान पठान के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी। इरफान पठान ने विक्रम सथाए के टॉक शो पर इस मैच का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्होंने धोनी के साथ मिलकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को बल्लेबाजी से परेशान कर दिया था। इससे शोएब अख्तर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने इरफान पठान को अगवा करवा लेने की धमकी दे दी थी।
लगातार बाउंसर फेंक रहे थे शोएब
इरफान पठान ने शो के दौरान बतायाकि उस पिच पर बाउंसर फेंकना बहुत मुश्किल था लेकिन शोएब अख्तर लगातार बाउंसर ही फेंक रहे थे। मैच में 281 रनों पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे। पांचवां विकेट सचिन तेंदुलकर का गिरा था। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और इरफान पठान ने मिलकर पारी को संभाला। इरफान पठान ने बताया कि 300 रनों के करीब टीम के पांच या छह विकेट गिर गए थे और शोएब ने उस विकेट पर सचिन को बाउंसर पर आउट किया था, जिस पर बाउंसर डालना बहुत बड़ी बात थी।
शोएब को दिलाया गुस्सा
इरफान पठान ने बताया कि जब वह बैटिंग करने आए तो शोएब अख्तर की पहली बॉल उनके कान के पास से गुजरी। दूसरी बॉल पर कान के पास से गई। इसके बाद भी शोएब ने बाउंसर फेंकना जारी रखा तो पठान से धोनी ने कहा कि कुछ तो करना पड़ेगा। इस पर इरफान पठान ने धोनी से कहा कि वह उनसे कुछ बोलेंगे तो धोनी को हंसना है चाहे वह मजाकिया ना हो। इसके बाद दोनों ने ऐसा ही किया। इससे शोएब अख्तर को काफी गुस्सा आ गया। थोड़ी देर तक ऐसा ही चलता रहा। फिर शोएब ने गुस्से में आकर इरफान पठान से कहा, 'मैं तुझे अगवा करवा लूंगा, मैंने कहा वही करवा लो, आउट तो आप कर नहीं पाओगे।'
Updated on:
20 Jul 2021 03:58 pm
Published on:
20 Jul 2021 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
